धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब आकाश स्पोर्टिंग क्लब कुमारधुबी ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में बिंदास क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया। झारखंड मैदान हीरापुर में रविवार की देर रात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को 20 हजार नगद के साथ ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को 15000 नगद के साथ रनरअप ट्रॉफी दी गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेविक कुंभनाथ सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी। मौके पर विकास रंजन, पप्पू साव, बबलू ठाकुर, अजीत सिन्हा, रूपा सिंह, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, संतोष यादव, तारकनाथ दास समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...