नई दिल्ली, मई 12 -- Bharat Dynamic Share: भारत-पाकिस्तान टेंशन के दौरान पाक के हमलों को नाकाम करने में स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने जबरदस्‍त भूमिका निभाई है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से लगातार डिफेंस कंपनी के शेयर में जबरदस्त खरीदारी बढ़ी है। इस बीच, आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर लगातार फोकस में हैं। इसमें इन दिनों बंपर तेजी देखी जा रही है। आज सोमवार को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर में 5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 1607.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी इस शेयर में 10% तक की तेजी देखी गई थी।पाकिस्तान की तबाही मचाने वाला मिसाइल बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी हमलों को विफल करने के लिए भारत में निर्मित प्र...