नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- केरल की दो युवा नर्सों की साहस भरी कार्रवाई और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने दुनिया भर में तालियां बटोर रही हैं। उन्होंने एयर अरेबिया की एक फ्लाइट में हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) का शिकार हो रहे एक पैसेंजर की जान बचाई। यह दिल दहला देने वाली घटना 13 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे कोच्चि से अबू धाबी जा रही फ्लाइट (G9 502) के दौरान घटी, जब प्लेन अरब सागर के ऊपर 35000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा हुआ था। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, वायनाड की 26 वर्षीय अभिजीत जीस और चेंगन्नूर के 29 वर्षीय अजीश नेल्सन हाल ही में रिस्पॉन्स प्लस मेडिकल (RPM) में नर्स के रूप में नई नौकरी जॉइन करने वाले थे।CPR से लौटाई सांसें फ्लाइट के उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद अभिजीत ने नोटिस किया कि त्रिशूर के 34 वर्षीय पैसेंजर अचानक बेहोश हो गया और उसकी हालत ...