सासाराम, मार्च 16 -- दिनारा। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को आकाश में छाए घनघोर बादल को देख किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों के अनुसार, खेतों में लगी गेहूं ,चना व सरसों की फसल में अब दाने आ रहे हैं। मौसम में परिवर्तन व बारिश होने की आशंका से किसान परेशान हो रहे हैं। भुई निवासी शांतनु कुमार पाठक ,भरत पाठक,मकुंदपुर निवासी बरमेश्वर पांडेय, सेमरीडीह निवासी सतेंद्र सिंह आदि ने बताया आकाश में छाए हुए बादल से चना की फसल में फल छेदक कीटों व सरसों की फसल पर लाही का प्रकोप होने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...