हाजीपुर, मार्च 2 -- फागुन में बारिश होने पर खेतों में लगी फसल हो जाएगी चौपट, मौसम का मिजाज बदलने से किसानों के हाथ कलेजे पर महुआ, एक संवाददाता। आकाश में काले घने बादल छाने के बाद हुई बूंदाबांदी ने तंबाकू उत्पादकों की परेशानी बढ़ा दी। शनिवार की सुबह मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। जिससे किसानों के हाथ कलेजे पर आ गए। हालांकि दो चार बूंदे टपकने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। इसके बाद किसानो में थोड़ी शांति आई। किसानों ने बताया कि महीना फाल्गुन का चल रहा है। इस महीने में बारिश होना फसलों के लिए खतरनाक होगा। किसानों का कहना है कि अभी बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान तंबाकू की फसल को होगा। वहीं अगर बारिश के साथ कहीं ओले गिरते हैं तो वह ना तो कहीं घर के रहेंगे ना घाट के। इस समय अधिकतर किसान तंबाकू की फसल को काटकर सूखाने और समेटने में लगे हैं। वहीं जि...