नई दिल्ली, अगस्त 13 -- आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। भारत डायनामिक्स के शेयर बुधवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1609 रुपये पर पहुंच गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद आया है। पहली तिमाही में मिनीरत्न कंपनी भारत डायनामिक्स का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। डिफेंस कंपनी का मुनाफा 154% बढ़ाडिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 154.37 पर्सेंट बढ़ा है। पहली तिमाही में मिनीरत्न कंपनी को 18.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में भारत डायनामिक्स को 7.21 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी का रेव...