कोडरमा, नवम्बर 5 -- झुमरी तिलैया। झुमरी तिलैया निवासी आकाश जोशी, पिता स्व. सुरेन्द्र जोशी व माता सुनीता जोशी, ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे शहर का मान बढ़ाया है।आकाश ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा को कोलकाता सेंटर से पास किया है। गौरतलब है कि सीए परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसमें सफलता हासिल करना किसी भी विद्यार्थी के लिए गौरव की बात होती है। अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए आकाश ने कहा किइस उपलब्धि का श्रेय वे अपने कठिन परिश्रम, माता-पिता और परिवार के सदस्यों के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन व दोस्तों के सहयोग को देते हैं। आकाश की इस सफलता पर जोशी परिवार में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...