श्रावस्ती, जून 14 -- इकौना,संवाददाता। इकौना बाजार निवासी आकाश विश्वकर्मा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का माना बढ़ाया है। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोगों ने फूल माला पहना कर व मिठाई खिला कर स्वागत किया है। इकौना के मुबारक नगर मोहल्ला निवासी रवीन्द्र विश्वकर्मा एक निजी स्कूल में वाहन चलाते हैं और माता घर में कपड़े सिलती हैं। उनके बेटे आकाश विश्वकर्मा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आकाश विश्वकर्मा की प्राथमिक शिक्षा लालमन बृज किशोरी सरस्वती शिशु मंदिर इकौना से और माध्यमिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इकौना में हुई है। इसके बाद सेल्फ स्टडी कर तीन वर्ष तैयारी की। जिसमें परीक्षा केंद्र ए बी विद्यालय कानपुर से 547अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक 13661 प्राप्त किया है। आकाश विश्वकर्मा के पिता रवीन्द्र विश्वकर्मा मूल रूप से इकौना ...