नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- मेघालय के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने रविवार को 11 गेंदों में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया है। आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। सूरत के सी.के. पिथवाला ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2024-25 रणजी ट्रॉफी मैच में आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों में 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वेन व्हाइट (12 गेंद) के नाम था, उन्होंने 2012 में लीसेस्टरशायर और एसेक्स के बीच खेले गए मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था। आकाश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़े। वह यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इसके अलावा उन्होंने इस प्रारुप में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकार्ड भी बनाया। उन्होंने लगातार आठ छक्के लगाकर ऐसा किया। उन्होंने ...