नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट भारतीय गेंदबाजों को जमकर अपनी बल्लेबाजी से परेशान कर रहे थे। मोहम्मद सिराज हो, आकाश दीप हो या प्रसिद्ध कृष्णा...सभी के खिलाफ बेन डकेट रन बना रहे थे। इसी दौरान आकाश दीप और बेन डकेट के बीच कुछ बातचीत एक शॉट के दौरान हुई। बेन डकेट ने कहा था कि वे आउट नहीं होंगे। हालांकि, कुछ ही देर के बाद आकाश दीप ने बेन डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया और जो सेलिब्रेशन इसके बाद उन्होंने किया, वह वायरल हो रहा है। बेन डकेट ने आकाश दीप की गेंद को रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की। गेंद विकेटकीपर के पास ही पहुंच पाई। आकाश दीप को सफलता मिली और भारत का विकेटों का खाता खुला। इसके बाद आकाश दीप ने बेन डकेट के ठीक सामने जश्न मनाया, जो उनके चेहरे के सामने मुट्ठियां बांधता हुआ एक आक्रा...