नई दिल्ली, जुलाई 8 -- आकाश दीप ने जिस गेंद पर जो रूट जैसे दिग्गज के स्टंप्स बिखेरे, उस गेंद की लीगैलिटी पर सवाल उठ रहे हैं। आकाश दीप ने वाइड ऑफ क्रीज जाकर ये गेंद फेंकी थी, जिसे जो रूट ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ऑफ स्टंप को उखाड़कर ले गई थी। ये गेंद लीगल थी या नहीं या फिर अंपायर से कोई चूक हुई? इस पर अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी का बयान सामने आ गया है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नियम तैयार करती है। एमसीसी का मानना ​​है कि जो रूट के डिसमिसल में कुछ भी गलत नहीं है। दावा था का आकाश दीप ने जो गेंद जो रूट को डाली, उस गेंद पर उनका पैर बॉलिंग की साइड में रिटर्न क्रीज से टच हुआ था। ये सच है कि आकाश दीप का पैर रिटर्न क्रीज से टच हुआ था, लेकिन नियमों को देखें तो पाएंगे कि रिटर्न क्रीज को छूना कोई गुनाह नहीं है, बल्कि आपका ...