मुंगेर, मार्च 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थानान्तर्गत रामनगर मोर्चा में 15 मार्च की शाम आपसी विवाद में हुए मारपीट व फायरिंग में आकाश तांती की मौत पेट में गोली लगने से हो गई थी। इस मामले में एसपी के आदेश पर गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खोखा भी बरामद कर लिया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतक आकाश तांती और हत्यारा संतोष मंडल दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के विरूद्ध लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले थाना में दर्ज है। हत्यारा संतोष मंडल वर्ष 2013 से ही अपराध से जुड़ा है। उसके विरूद्ध नयारामनगर और कासिम बाजार थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज हैं। जबकि मृतक आकाश तांती भी आपराधिक प्रवृति का था। उसके विरूद्ध भी नयारामनगर व...