नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- मेघालय के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने रविवार को 11 गेंदों में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया है। आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। सूरत के सी.के. पिथवाला ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2024-25 रणजी ट्रॉफी मैच में आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों में 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वेन व्हाइट (12 गेंद) के नाम था, उन्होंने 2012 में लीसेस्टरशायर और एसेक्स के बीच मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था। 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने इंग्लैंड के वेन व्हाइट (12 गेंदों पर फिफ्टी, 2012) के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। आकाश 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, तब मेघालय का स्कोर मजबूत स्थिति (576/6) में था...