नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की, जिसमें 22 मार्च से 13 आयोजन स्थलों पर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल के आगामी सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर होंगे। ये मुकाबले 65 दिन में 13 शहरों में खेले जाएंगे और फाइनल 25 मई को होगा। पिछले साल मेगा नीलामी के दौरान बीसीसीआई ने कई नए नियम लागू किए हैं और अब शेड्यूल के आने के बाद आकाश चोपड़ा ने एक सुझाव दिया है, जिसमें उन्होंने बोनस पॉइंट सिस्टम लाने के लिए कहा है। आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर फैंस उत्साहित हैं। आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले के साथ होगी। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जो टीम अच्छा खेलती है और जीत का अंतर निश्चित सीमा ...