नई दिल्ली, जून 5 -- आईपीएल 2025 का समापन हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 18वें सीजन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हराकर पहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। सीजन समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। उन्होंने 650 रन बनाने वाले शुभमन गिल को शामिल नहीं किया। गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 15 मैचों में 6 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। आकाश ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का भी पत्ता काट दिया। पाटीदार ने 15 मैचों में भले ही 312 रन बनाए लेकिन अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाने में कामयाब रहे। आकाश ने अपनी इलेवन में जीटी के ओपनर साई सुदर्शन और...