नई दिल्ली, जून 29 -- आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुनी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश ने एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का अपनी टीम से पत्ता काट दिया। उन्होंने सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का चुनाव सलामी बल्लेबाज के रूप में किया। गावस्कर अपनी तकनीक और धैर्य के लिए जाने जाते थे जबकि सहवाग ने 'विस्फोटक' बैटिंग से विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ाए। आकाश ने तीसरे नंबर पर 'द वॉल' के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को रखा। उन्होंने चौथे पायदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी। सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15921) और सेंचुरी (51) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं। आकाश ने कहा, ''कोहली को नंबर 4 पर रखने की कोशिश कर सकते थे लेकिन आप सचिन ...