नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। लगातार दो मैच जीतने वाली भारतीय टीम राजकोट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में टीम चयन को लेकर चिंता जताई है। चोपड़ा का मानना है कि भारत ने अपनी टीम की गहराई का सही उपयोग नहीं किया है, जिसके कारण टीम का प्रदर्शन निरंतर नही रहा है। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने शुरुआती दो मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन तीसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर गेंद से कमाल करके दिखाया। चोपड़ा को इस बात की चिंता है कि भारत ने वॉशिंगटन सुंदर का सही से इस्तेमाल नहीं किया, जोकि पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्स...