नई दिल्ली, अगस्त 11 -- भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल और उनकी टीम को 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि भारत की संभावनाओं को लेकर बहुत ज्यादा आशावादी नहीं होना चाहिए, क्योंकि वे बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं।इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद भारत के खाते में WTC के 46.67 प्रतिशत अंक है। यह भी पढ़ें- SKY का टूटा रिकॉर्ड, टिम डेविड बने हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर यह 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की भारत की पहली सीरीज थी। भारत को इसके बाद दो और टेस्ट सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलनी है, वहीं तीन सीरीज घर पर खेलनी होगी। अपने ...