नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा तमाम प्रोफेशनल टूर्नामेंट्स में बारिश से बाधित मैच में नतीजे तक पहुंचने के लिए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न मेथड (DLS Method) का इस्तेमाल होता है। अकसर इस मेथड पर सवाल उठते हैं। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में भी यही मेथड बारिश से बाधित मैच में लागू हुआ, जिसमें भारतीय टीम को नुकसान हुआ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पद्धति पर सवाल उठाए हैं और इससे अन्याय करार दिया है। पर्थ वनडे मैच में भारत की पारी में चार बार विलंब आया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी एक बार भी नहीं रुकी। मैच जो 50-50 ओवर का होना था, उसे 35-35 ओवर का किया गया। फिर इसे घटाकर 32-32 ओवर का किया गया और आखिर में मैच 26-26 ओवर का हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए, लेकिन ऑस...