बोकारो, जून 12 -- बेरमो। बेरमो अनुमंडल का चंद्रपुरा प्रखंड का मंगलडाडी गांव। यहां मल्हार समाज के लोग रहते हैं। बुधवार को इस गांव व इस समाज के लिए गौरव का दिन था। जब यहां के सुनील मल्हार के दो होनहार पुत्रों को प्रशासन ने घर आकर सम्मानित किया। कारण यह था कि इस समाज के वंशज में डेढ़ सौ साल से कोई मैट्रिक व इंटर पास नहीं था। परंतु सुनील मल्हार का मंझला बेटा बरसात मल्हार इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 366 अंक लाकर तथा बड़ा बेटा बादल मल्हार इंटर की परीक्षा में 305 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। बच्चे जैसे तैसे पढ़ रहे थे। वर्ष 2020 में आकाश गंगा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षक भीम महतो ने मंगलडाडी आकर यहां झोपड़ीनुमा घर में सभी बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य भी प्रारंभ किया था। इसके पहले बहुत सारे बच्चे विद्यालय से काफी...