विशेष संवाददाता, मार्च 3 -- Mayawati's strategy for 2027: बसपा सुप्रीमो मायावती विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 को देखते हुए नई रणनीति पर काम कर रही हैं। रविवार यानी दो मार्च 2025 को भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर अपने उत्‍तराधिकार और पार्टी के सभी पदों से हटाने के साथ ही मायावती ने संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने हर मंडल में चार-चार कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इसके अलावा दो जिला प्रभारी और दो विधानसभा प्रभारी बनाए हैं। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में उन्‍होंने बसपा के लिए एक तरह से अगले छह महीने का प्‍लान लांच कर दिया। इसके तहत उन्होंने अगले छह महीने तक अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगले छह महीने तक सभी काम रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा...