नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की वापसी के बाद बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंडलीय कोआर्डिनेटरों, जिलाध्यक्षों व बामसेफ के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि आकाश की वापसी के तुरंत बाद यह होने जा रही है। इसीलिए माना जा रहा है कि आकाश की जिम्मेदारियों को लेकर भी कुछ घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि आकाश बैठक में शामिल होते है या नहीं। इसके साथ ही संगठन विस्तार और भाईचारा कमेटियों के गठन के प्रगति की समीक्षा होगी। बसपा सुप्रीमो इन दिनों लखनऊ में ही रहकर विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर संगठन को मजबूती देने में लगी हुई हैं। उन्होंने छह महीनों तक अभियान चलाकर बूथ कमेटियों के गठन का निर्देश दिया है। ...