वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस क्लब में वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय खेल महोत्सव में आकाश और मुकेश की जोड़ी लगातार तीसरी बार विजेता बनी। मुख्य अतिथि एसडीजी (वाराणसी ज़ोन) पीयूष मोर्डिया ने कहा कि बनारस क्लब देश के श्रेष्ठ क्लबों में एक है। मानद सचिव (सीए) अतुल सेठ ने बताया कि क्लब में पिछले एक वर्ष में 30 से अधिक आयोजन हुए हैं। मेंटॉर डॉ. दीपक मधोक ने कहा कि यह टूर्नामेंट मित्रता, फिटनेस और फ्रेटरनिटी का उत्सव रहा। टूर्नामेंट निदेशक अमित कुमार अग्रवाल ने विशेष रूप से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नागेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया। संचालन टूर्नामेंट को-डायरेक्टर धवल प्रकाश अग्रवाल ने किया। टूर्नामेंट के परिणाम अंडर-15 बॉयज़ सिंगल्स विजेता: अर्णव शर्मा, उपविजेता: अर्णव सिंह ...