गिरडीह, दिसम्बर 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के साथ गिरिडीह स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक के दौरान आकाश एवं उसके सैकड़ों समर्थकों द्वारा की गयी जातिसूचक गाली-गलौज व मारपीट के प्रयास तथा कांग्रेस संगठन के अपमान का मामला गरमा गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोहरदगा जिले के लोहरदगा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर जुरिया निवासी विनय उरांव ने इस संबंध में नगर थाना में आकाश मल्होत्रा एवं उसके सैकड़ों समर्थकों के विरुद्ध एसी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों के विरुद्ध जातिसूचक गाली-गलौज व मारपीट के प्रयास तथा कांग्रेस संगठन के अपमान का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीका...