जमशेदपुर, जुलाई 28 -- बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत दिघी भूला हाईस्कूल मैदान में रविवार को दिघी टैलेंट क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 8 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गौरडीह और आकाश इलेवन के बीच खेला गया। आकाश इलेवन के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 72 रन बनाए। जवाबी पारी में मैदान पर उतरे गौरडीह क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 3.3 ओवर में ही बिना किसी विकेट के नुकसान के 73 रन बनाकर मैच जीत लिया। कमेटी की ओर से विजेता टीम को 4,200 और उपविजेता टीम को 3,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में दीपंकर, प्रसेनजीत, मुकेश, मंटू, अजय व गंगाधर आदि का सक्रिय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...