नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर 24 घंटे में दूसरी बार सफाई देने के साथ पार्टी नेताओं को उनके साथ जुड़ने का संदेश दिया है। अपने नेताओं को आकाश आनंद के बारे में चल रही बातों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। सोमवार को नेताओं को दी गई हिदायत में भले ही आकाश आनंद का नाम नहीं लिखा था लेकिन इशारा साफ समझ आ रहा था। मंगलवार को तो मायावती ने बकायदे दो बार भतीजे का नाम लिखते हुए यह भी कहा कि आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यक्रम में जी-जान से जुट सकें। मायावती का लगातार दो बार इस तरह से पार्टी नेताओं को संदेश देना कई नजरिए से देखा जा रहा है। इसे आकाश आनंद को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी फिर से देने की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। मायावती ने आकाश आनंद को पिछले साल अपना ...