नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने साल-2023 में अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्‍तराधिकारी बनाया था। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्‍होंने आकाश आनंद को अपरिपक्‍व बताते हुए उनके पद से हटा दिया था। लेकिन 47 दिन बाद ही जून 2024 में मायावती ने बसपा की राष्‍ट्रीय कार्रकारिणी की बैठक में एक बार फिर आकाश आनंद को आशीर्वाद दे दिया था। तबसे माना जा रहा था कि आकाश आनंद बसपा में उनके उत्‍तराधिकारी होंगे लेकिन अब मायावती ने एक बार फिर जता दिया है कि वह आकाश आनंद को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं हैं। उन्‍होंने एक के बाद एक 5 पोस्‍ट किए। इसमें उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कर दिया कि उनका वास्‍तविक उत्‍तराधिकारी कौन होगा? उन्‍होंने उत्‍तराधिकारी को लेकर ऐलान के साथ ही कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्...