लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ के माफीनामे बाद उनके घर वापसी की घोषणा कर दी है। उन्हें 12 फरवरी 2025 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया गया था। माना जा रहा है कि अशोक सिद्धार्थ को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रविवार को होने वाली बैठक में भी उनके शामिल होने की चर्चा है। अशोक सिद्धार्थ ने शनिवार को दोपहर 1.34 बजे सोशल मीडिया एक्स पर लिखित माफीनामे को पोस्ट किया। उनका यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद ही माने जाने लगा था कि उनकी घर वापसी होने जा रही है। मायावती ने इसके बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करीब तीन घंटे बाद 4.39 पर उन्हें माफ करते हुए पार्टी में वापस लेने के फैसले की जानक...