बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलसे गए। सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस के न पहुंचने पर ऑटो से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने देखते ही एक को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर बनी है। कमासिन थानाक्षेत्र के दादौं गांव निवासी 50 वर्षीय रामनरेश और गांव के दो अन्य लोग के साथ शनिवार दोपहर खेत में मवेशी चरा रहे थे, तभी तेज बारिश होने लगी। भींगने से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इससे तीनों लोग झुलस गए। बारिश बंद होने के बाद खेत से गुजरे लोगों ने तीनों को झुलसा पड़ा देखा तो एंबुलेंस को कॉल की। घरवालों ने भी एंबुलेंस को कॉल किया। पर एंबुलेंस नहीं आई। इस पर घरवाले सीएनजी ऑटो से सभी को अपराह्न तीन बजे नजदीक के अस्प...