लखनऊ, जुलाई 15 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर इलाके में बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से हुई सिक्योरिटी गार्ड राजेश वर्मा के अलावा सड़क दुर्घटना में हुई मजदूर जयचंद रावत की मौत को लेकर महाराजा बिजली पासी जन कल्याण सेवा समिति की ओर से मंगलवार को सरोजनी नगर एसडीएम को ज्ञापन देकर मृतक परिवार को आर्थिक मदद की मांग की गई। समिति के महामंत्री मुकेश रावत के नेतृत्व में सरोजनीनगर तहसील पहुंचे कमेटी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि बीते शनिवार को बिजनौर के हिम्मत खेड़ा निवासी राजेश कुमार वर्मा (54) जब अपने परिवार के साथ खेत में धान की रोपाई करा रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से राजेश की मौत हो गई थी। जबकि परिवार में मुख्य कमाने वाले राजेश ही थे। इसलिए मृतक राजेश के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता दी जाय। इसके अलावा बीती सात...