झांसी, मई 7 -- झांसी, संवाददाता पूंछ थाना क्षेत्र में बिगड़े मौसम ने कहर बरपाया। बीती देर रात गांव बाबई में तेज गर्जना के साथ पर आकाशीय बिजली गिरी से खेत में पराली में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से वृद्ध किसान की झुलसकर मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बाबई निवासी रघुवर कुशवाहा वृद्ध किसान व पशुपालक थे। बीती देर शाम वह खेत पर मवेशी चराने गए थे। तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक घने बादल छा गए। इसके बाद आंधी चलने लगी। मौसम को देखते हुए वह घर आ रहे थे। तभी बूंदाबांदी हुई और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आकाशीय बिजली से खेतों में पड़ी पराली में आग लग गइ्र्र। आंधी होने की वजह से आग तेजी से फैली। जिसने मवेशी लेकर आ रहे रघुवर को अपनी चपेट में लिया। वह च...