कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी के अमुरा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से महिला व किशोरी की मौत हो गई। प्रशासन ने बताया कि दिवंगतों के परिवार को शासन की ओर से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि अमुरा गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से भगनीती और संगीता देवी की मौत हो गई है। तहसील प्रशासन ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। प्रशासन की ओर से जल्द ही पीड़ित परिजनों को दैवीय आपदा से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...