मिर्जापुर, सितम्बर 18 -- हलिया। थाना क्षेत्र के महुगढ़ छतरिहा गांव में बुधवार की रात नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से बगल स्थित कच्चा घर क्षतिग्रस्त होने के साथ एक महिला झुलस गई और विद्युत उपकरण जल गया। पीड़ित ने लेखपाल को सूचना देकर आर्थिक मदद की मांग की है। थाना क्षेत्र के महुगढ़ छतरिहा गांव निवासी राजेंद्र की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला घर के बरामदे में बैठी थी, इसी समय अचानक बगल में लगे नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे महिला झुलस गई परिजन आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, मिश्रीलाल के घर में लगे विद्युत उपकरण टीवी, कूलर ,साउंड ,डीटीएच, मोबाइल, वायर आदि हजारों रुपये का विद्युत उपकरण जल कर नष्ट हो गया। पीड़ित ने क्षेत्रीय लेखपाल को इसकी सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...