फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- फिरोजाबाद। मंगलवार दोपहर बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महावीर नगर के कई मकानों की दीवारों में दरारें आ गई। खिड़कियों के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। इलेक्ट्रोनिक्स सामान भी खराब हो गया। जिससे आसपास के लोग कांप उठे। सदर तहसील की टीम ने नुकसान का आंकलन किया है। सुबह 11 बजे से बारिश शुरू हुई। आसमान में बिजली कड़कड़ाने लगी। यह देखकर महिलाएं, पुरुष और बच्चे अपने मकानों में छुप गए। दोपहर 12 बजे मोहल्ला महावीर नगर गली नंबर छह में आकाशीय बिजली गिर जाने से हरीशंकर यादव, अंकुश गोस्वामी के मकान सहित आसपास के मकानों की दीवारों में दरार आ गईं। तेज धमाका होने से खिड़कियों के शीशे टूट गए। इन्वर्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज खराब हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर क्षेत्रीय पार्षद सुनील मिश्रा मौके पर प...