प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे इलाज को प्रयागराज भेजा। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी कैलाश यादव की 35 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी मंगलवार शाम करीब तीन बजे बारिश के दौरान मवेशियों को खोलने बाग में गई थी। तभी अचानक तेज चमक के साथ बिजली गिरी तो वह उसकी चपेट में आकर घायल हो गई। इसी गांव के पवन यादव का 15 वर्षीय बेटा सचिन यादव भी घायल हो गया। पुरनेमऊ गांव निवासी रमेश मौर्य का 15 वर्षीय बेटा अजीत मौर्य बुधवार को 10 बजे किसी काम से घर के बाहर निकला। तभी बरसात के दौरान अचानक तेज चमक के साथ घर के बगल आकाशीय बिजली गिरी तो उसकी चपेट में आकर वह घायल हो गया। परिजन सभी घायलों को इलाज को सीएचसी लाकर भर्ती कराए। प्राथमिक उपचार के बाद भी गुड्डी दे...