महाराजगंज, मई 5 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर गांव में शनिवार को आधी रात के बाद हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से गांव में लगे 63 केबीए के तीन ट्रांसफॉर्मर फुंक गए हैं। इससे पूरे गांव में लोगों की सांसत हो गई है। प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौधरी ने ठूठीबारी उप केंद्र के जेई रजनीश गौंड को ट्रांसफार्मर बदलने व विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए लिखित पत्रक दिया है। सीमावर्ती गांव किशुनपुर में ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र द्वारा गांव में 65 केबीए के तीन ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इसमें दो पिपरडांडा व एक किशुनपुर बड़का टोला में है। ग्रामीण गौतम चौधरी, राजकुमार चौधरी, जयशंकर प्रसाद, नंद प्रसाद चौधरी, गोपाल प्रसाद, त्रिलोकी विश्वकर्मा आदि लोगों ने बताया कि शनिवार आधी रात बाद तेज बिजली कड़क के साथ मूसलाधार ब...