कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को मंझनपुर तहसील के यमुना की तराई में स्थित कटरी में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रायपुर उपरहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 मवेशियों की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम बिगड़ा। काले बादल छा गए। देखते ही देखते बारिश भी शुरू हो गई। झमाझम बारिश के बीच तेज आवाज के साथ बादल बिजली चमकने लगी। इसके बाद ताबड़तोड़ आकाश से गर्जना शुरू हुई। आकाशीय बिजली कई जगहों पर गिरी। कटरी में बारिश के दौरान खेतों में मवेशी लेकर गई मीना (12), सावित्री (32), धीरेंद्र (16) पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। इसी तरह यमुना किनारे रायपुर उपरहार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 13...