गंगापार, जुलाई 15 -- शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बसहरा उपहार गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक तेइस वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार आदिवासी पुत्र बांकेलाल आदिवासी के रूप में हुई है, जो अपने भाभी एवं अन्य मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहा था। मंगलवार लगभग 4 बजे के आसपास क्षेत्र में मौसम अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने से पहले ही खेत में काम कर रहे अनिल के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। साथ में मौजूद मजदूरों और भाभी ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान राजकरण सिंह पटेल ने पुलिस एवं राजस्व विभाग को घटना की सूचना दी। ...