मिर्जापुर, जुलाई 15 -- विंध्याचल। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से अष्टभुजा मंदिर की विद्युत आपूर्ति के लिए स्थापित 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी ट्रांसफार्मर से मंदिर परिसर में बिजली आपूर्ति की जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के जेई विनय कुमार बैश्य मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर पूरी तरह फूंक गया है। इससे मंदिर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के प्रयास कर रहा है ताकि दर्शनार्थियों को असुविधा न हो। जेई ने जल्द ही नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर आपूर्ति बहाल करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...