पीलीभीत, अगस्त 7 -- पीलीभीत। तहसील सदर पीलीभीत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवदिया दहला में तीन अगस्त 2025 को खेत पर धान की निराई कर रही चमेली देवी पत्नी मिहीलाल की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मृत्यु हो गई थी। घटना की तत्काल सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, राजस्व अधिकारी, कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की । मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया। एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह और तहसीलदार अर्चि गुप्ता ने बताया कि घटना आकाशीय बिजली की पुष्टि होने पर मृतक के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख रुपये की धनराशि भुगतान किये जाने के लिए कागजात प्राप्त कर आनलाइन राहत पोर्टल फीडिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया। पीड़ित परिवार को 24 घंटे में धनराशि का बैंक खाते में आनलाइन भुगतान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...