संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र रक्सा देवई के राजस्व गांव परसोहिया गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। हादसे के समय वह छत पर स्नान कर रही थी। इसके चलते वह चपेट में आ गई। जिले में दोपहर बाद अचानक गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान दुधारा थाना क्षेत्र रक्सा देवई के राजस्व गाँव परसोहिया में बिजली गिरी। इस दौरान अपने छत पर करते समय गुलनार (16) पुत्री मुस्तफा चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर अपने टीम के साथ नायब तहसील दार खलीलाबाद राजेश मिश्रा, हल्का लेखपाल हरिशंकर तथा राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली। इस सम्बन्ध में हल्का लेखपाल हरिशंकर ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने लिखकर दे द...