देवरिया, जून 16 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार विद्युत पोल पर लगे 33 हजार केबीए का तार टूटकर गिर गया, वहीं 10 इंसुलेटर ब्रस्ट हो गया। जिससे करीब 11 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं उमस भरे मौसम में बिजली प्रभावित होने से लोग परेशान रहे। महेन विद्युत उपकेंद्र से करीब तीन दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है। सोमवार की सुबह आसमान में काले बादल छाने के साथ बारिश होने लगी। झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खुदियां में चार विद्युत खंभों पर लगे 33 हजार विद्युत केबीए का तार टूटकर गिर गया। वहीं 10 इंसुलेटर ब्रस्ट कर गए, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश समाप्त होने के बाद विद्युत कर्मी तकनीकी खराबी दुरुस्त करने में जुट गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया खामियां दुरुस्त कराने के ब...