हाथरस, अक्टूबर 1 -- सिकंदराराऊ/सासनी, संवाददाता। जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चरणपुरा में किसान नित्यक्रिया के बाद घर लौट रहा था। तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। वहीं सासनी के गांव छौड़ा में भी किसान की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव चरणपुरा निवासी 60 वर्षीय प्रेम प्रकाश सविता पुत्र बाबूलाल मंगलवार सुबह करीब 6 बजे नित्यक्रिया के लिए खेत पर गए थे। घर लौटते समय अचानक बारिश आ गई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर प्रेम प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन, ग्...