लखनऊ, जुलाई 12 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई करा रहे निजी कंपनी का गार्ड उसकी चपेट में आ गया। परिजन उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हिम्मत खेड़ा गांव निवासी राजेश कुमार रावत (55) के खेत में शनिवार दोपहर धान की रोपाई हो रही थी। इस बीच राजेश खेत की मेड़ पर थे। दोपहर बाद 3:30 बजे तेज बारिश होने लगी। बारिश के बीच तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे राजेश उसकी चपेट में आ गए। वह बुरी तरह झुलस गए। परिवार के लोग उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है कि आकाशीय बिजली गिरने से राजेश की मौत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...