आगरा, जुलाई 14 -- सहावर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर बाद हुई बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए सहावर सीएचसी में भर्ती कराया गया। सहावर के तहसीलदार संदीप चौधरी ने हॉस्पीटल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार रविवार की दोपहर बाद तेज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। सहावर के बोडा नगरिया गांव निवासी पुनीत पुत्र प्रेम सिंह अपने घर के बाहर खड़े थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी तो वह वह बेहोश हो गए। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए सहावर सीएचसी लेकर गए। आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना सहावर क्षेत्र के ही गांव परतापुर में हुई। खेत में धान की रोपाई कर रहे हरिओम पुत्र नाथूराम, वीरेंद्र पु...