अल्मोड़ा, जून 13 -- रानीखेत। शुक्रवार को ख़राब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत फीडरों में तकनीकी खराबी आ गई। पूरे दिन बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे। दिनभर कई बार बिजली गुल होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई, सरकारी कार्य और व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई। हालांकि देर शाम आपूर्ति सुचारु कर ली गई थी। यूपीसीएल के एसडीओ आयुष चौहान ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण चौंकुनी और मजखाली फीडरों में दिक्क़त आ गई थी। तकनीकी टीम ने देर शाम तत्काल कार्रवाई कर फाल्ट को ठीक कर लिया, शाम को विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...