बरेली, जून 20 -- मीरगंज। बारिश में मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान के लिंटर में दरारें पड़ गईं। घर में लगे विद्युत उपकरण फुंक गए। कस्बा मीरगंज में बलूपुरा रोड पर गैस गोदाम के पास मोहित गुप्ता का मकान है। वह रविवार की रात परिजनों के साथ मकान में सो रहे थे। रात में हुई बारिश में 4.15 बजे बारिश में आकाशीय बिजली तेज कड़कड़ाहट के साथ मोहित गुप्ता के मकान की छत पर गिर गई। जिस स्थान पर बिजली गिरी, वहां गड्ढा हो गया। लिंटर क्षतिग्रस्त हो गया। मोहित गुप्ता ने बताया तेज धमाके के साथ हमारी नींद टूटी। घर में लगा टीवी, पंखे, बल्व, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर आदि उपकरण आकाशीय बिजली गिरने से फुंक गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...