मुजफ्फर नगर, मई 22 -- हाईवे पर स्थित चर्चित ढाबे पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण लाखों रुपए के उपकरण फुंक गए। इस दौरान ढाबे पर मौजूद ढाबे कर्मियों सहित लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्राहक भी मौजूद थे।तेज गड़गड़ाहट के साथ ढाबे पर बिजली गिरने के कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। छपार क्षेत्र के गांव बरला में हाईवे पर बने चर्चित शिवा ढाबे पर बीती रात आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने के कारण तेज धमाकों के साथ विद्युत उपकरण पटकने लगे। जिस कारण वहां पर दहशत का माहौल हो गया। और लोग ढाबे से निकलकर सड़क पर आ गए। जिस कारण ढाबे में लगे लगभग 18 छत के पंखे व बड़ी लाइट 45 व 3 फ्रिज एवं अन्य लाखों का विद्युत उपकरण फुंक गया। ढाबा मैनेजर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया। कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी ढाबे पर एक दर्जन ढाबा कर्मी व 3 दर्जन से अधिक ग्राहक मौज...