सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- भदैया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भरखरे गांव में शनिवार की सुबह खेत में धान की निराई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक राज मिस्त्री की मौत हो गई। सुबह करीब नौ बजे मौसम अचानक बदला और आसमान में बादल घिर आए। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर धान की निराई कर रहे राजमिस्त्री विजय कुमार (45) पुत्र रामअनंत खेत में ही गिर पड़े। परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी राजकुमारी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। बेटे अजय और आशीष तथा बेटियां अर्चना और अंकिता पिता के निधन से गहरे सदमे में हैं। पूरा परिवार बेसुध है और घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ ...