गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलांकाटा टोला अटकहियां में सुबह 8.30 बजे बिजली गिरने से मोटर मैकेनिक राकेश पासवान (36) की मौत हो गई। दस साल की बेटी अनन्या पासवान झुलस गई। जिसका ईलाज सीएचसी पर चल रहा है चिकित्सकों ने अनन्या को खतरे से बाहर बताया है। सोमवार की सुबह राकेश पासवान घर के बाहर पुलिया के पास किसी काम से गये थे साथ में उनकी छोटी बेटी अनन्या पासवान भी थी। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों घायल हो गये। आननफानन में परिजनों ने दोनों को सीएचसी पिपराइच ले गये जहां चिकित्सकों ने राकेश पासवान को मृत घोषित कर दिया। बेटी अनन्या पासवान खतरे से बाहर बताई जा रही है। राकेश पासवान माड़ापार फोरलेन पर मोटर मैकेनिक का काम करते थे। उनकी तीन बेटियां हैं बड़ी बेटी स्नेहा पासवान (16), मझली बेटी अंशिका...